अनिल कुंबले बोले,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा जिक्र किया, सम्मानित महसूस कर रहा हूं
नई दिल्ली, 23 जनवरी | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका नाम लेने पर धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान कुंबले का उदाहरण दिया था। मोदी ने कुंबले के उस मैच का जिक्र किया था जिसमें वो जबड़े में चोट के बाद भी गेंदबाजी करने उतरे थे।
कुंबले ने ट्वीट कर लिखा, "परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा मेरा नाम लिए जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। धन्यवाद प्रधानमंत्रीजी। जो लोग परीक्षा देने जा रहे हैं उनको शुभकामनाएं।"
मोदी ने अपने वक्तव्य में कुंबले के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ का भी जिक्र किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी। मूड अच्छा नहीं था, लेकिन उन पलों में क्या हम राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण को भूल गए थे? उन्होंने मैच बदल दिया था।"
उन्होंने कहा, "इसी तरह अनिल कुंबले ने चोट के बाद भी गेंदबाजी की थी इस बात को कौन भूल सकती है। यह प्ररेणा और सकारात्मकता की ताकत होती है।"