'मैंने 10 बॉल पर 5 छक्के लगाए', धोनी भाई ने कहा था- तैयार रहना हम तुम्हें CSK में लेने वाले हैं

Updated: Wed, Feb 16 2022 13:09 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) एक बार फिर आईपीएल के रण में उतरने को तैयार हो चुकी है। इस साल सीएसके ने दीपक चाहर को 14 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया है। जिसके बाद इस तेज गेंदबाज़ ने भी बड़ा खुलासा किया है। दरअसल दीपक चाहर ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें साल 2017 में ही कह दिया था, कि वो चेन्नई के लिए अगले साल सारे मैच खेलने वाले हैं।

धोनी(MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने इस साल दीपक चाहर पर 14 करोड़ का बड़ा दांव खेला है। जिसके बाद सीएसके के फैंस काफी खुश हुए लेकिन हैरान भी क्योंकि सीएसके ने आईपीएल के इतिहास में 10 करोड़ से ज्यादा किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं खर्चे थे। लेकिन अब खुद दीपक चाहर ने इसके पीछे की वज़ह बताई है।

दीपक चाहर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा 'सीएसके के साथ मेरी जर्नी 2016 में शुरू हुई थी। मैं घरेलू क्रिकेट से जूझ रहा था। सौभाग्य से, जब ऋषिकेश कानिटकर पुणे सुपर जायंट्स के सहायक कोच बने, तो उन्होंने मुझे ट्रायल के लिए बुलाया। मैंने सलेक्शन मैच खेला जहां स्टीफन फ्लेमिंग ने मुझे देखा। मैंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की और नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ चौकों और बड़े छक्कों की मदद से पचास रन बनाए। दूसरे दिन, मुझे नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला और मैंने फिर 50 रन बनाए। इसलिए जब फ्लेमिंग ने मुझे पुणे में चुना, तो मुझे एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुना गया, जो गेंद को हिट कर सकता था और नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता था।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

दीपक चाहर ने आगे बात करते हुए कहा 'मैं सेलेक्शन के बाद कैप में धोनी भाई से मिला। मैं वहां प्रैक्टिस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरा था। मैंने 10 बॉल पर 5 छक्के लगाए थे। जिसके बाद मैं रन देने के दौरान चोटिल हो गया और बाहर चला गया। तब धोनी भाई ने देखा की मैं छक्के लगा सकता हूं और बॉल को स्विंग भी करा सकता हूं। उस सीज़न मैंने चोट के कारण ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन अगले सीज़न धोनी भाई ने मुझसे कहा "तैयार रहना" हम तुम्हे अगले सीज़न चेन्नई की टीम में चुनने वाले हैं। तुम सभी मैच खेलोंगे। हम तुम्हारे ऊपर भरोसा करते हैं, जो कर रहें हो सकते रहो।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें