ICC ने भारत की शेफाली और स्नेह को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित किया, पुरुष वर्ग में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Updated: Wed, Jul 07 2021 14:39 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा और स्नेह राणा को बुधवार को जून महीना के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया। शैफाली और स्नेह के अलावा इंग्लैंड की लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और काइल जैमिसन जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शामिल थे, उन्हें पुरुष वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है।

शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से डेब्यू किया था। वह भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बनीं थी जिन्होंने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है। ऑलराउंडर स्नेह ने भी इसी मैच से टेस्ट में डेब्यू किया था और उनके नाबाद 80 रनों की मदद से भारत यह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें