Special : क्या होता है नेट रनरेट ? कैसे किया जाता है इसे कैलकुलेट

Updated: Sun, Nov 07 2021 16:14 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में नेट रन रेट की अहम भूमिका दिख रही है और ये हमेशा से ही बड़े टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण रहा है। भारतीय टीम भी मौजूदा टूर्नामेंट में नेट रनरेट के फेर में फंसी हुई है। हम में से कई क्रिकेट फैंस नेट रनरेट के बापे में ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन उनके अंदर इसके बारे में ज्यादा जानने की वो जिज्ञासा है।

इससे पहले आईपीएल में भी नेट रनरेट की अहम भूमिका रही थी और अब मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी ये चर्चा का विषय बन गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम भी नेट रनरेट के कारण ही टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। तो अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये नेट रनरेट है क्या और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है, तो हम आपकी इस दुविधा को दूर करते हैं और बताते हैं कि आखिरकार ये नेट रनरेट नाम की बला है क्या।

नेट रनरेट को कैलकुलेट करने का ज़रूरी फार्मूला

नेट रनरेट = (कुल रन बनाए ÷ कुल ओवरों का सामना किया) - (कुल रन दिए ÷ कुल ओवर बॉलिंग की गई)

तो आइए अब एक नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप में भारत के आंकड़ों पर और आपको समझते हैं कि नेट रनरेट कैसे काम करता है-

कुल रन बनाए

20 ओवर में 151/7 बनाम पाकिस्तान

20 ओवर में 110/7 बनाम न्यूजीलैंड

20 ओवर में 210/2 बनाम अफगानिस्तान

6.3 ओवर में 89/2 बनाम स्कॉटलैंड

इन सभी मैचों में भारत के स्कोर का टोटल करने पर 66.5 ओवरों में 560 रन बनते हैं जिसका अर्थ है 560 ÷ 66.5 (फॉर्मूला का पहला भाग) =8.421

नोट- आप लोगों को बता दें कि नेट रनरेट की गिनती करते समय विकेटों को ध्यान में नहीं रखा जाता है, यदि कोई टीम 20 ओवर से पहले ऑल आउट हो जाती है, तो पूरे 20 ओवरों को ध्यान में रखा जाता है अन्यथा खेले गए ओवरों की संख्या गिनी जाती है।

विरोधियों के खिलाफ कुल रन दिए

17.5 ओवर में 152/0 बनाम पाकिस्तान

14.3 ओवर में 111/2 बनाम न्यूजीलैंड

20 ओवर में 144/7 बनाम अफगानिस्तान

17.4 ओवर में 85/10 बनाम स्कॉटलैंड

अब इन आंकड़ों के अनुसार कुल 72 ओवरों में 492 रन बनते हैं, तो अब हमें फॉर्मूले के दूसरे भाग का इस्तेमाल करना है 492 ÷ 72 = 6.802

अब अगर हम इस फार्मुले के आखिरी पड़ाव पर जाएं तो 8.421 - 6.802 = 1.619 (ये भारत का मौजूदा नेट रनरेट है)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप नेट रनरेट को समझ गए होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें