अगर मैं पीछे जा सकता तो स्टोक्स की तरह करता कप्तानी, जो रूट को रह गया ये मलाल

Updated: Fri, Jun 23 2023 20:17 IST
Image Source: Google

एशेज 2023 सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हार मिली थी। हालांकि उनके अनुभवी बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 118* और दूसरी पारी में 46 रन का योगदान दिया था। इसी वजह से वो आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए है। वहीं अब उन्होंने अपनी टेस्ट कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर मैं समय में  पीछे वापस जा सकता तो मैं बेन स्टोक्स की तरह अपनी कप्तानी शुरू करता। आपको बता दे कि एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। 

जो रूट ने 2017 से इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाली और 2022 में एशेज में टीम के 4-0 से हारने के बाद भूमिका से हट गए। आपको बता दे कि रुट ने 64 मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी कि जिसमें से उन्हें 27 जीत और 26 में हार का स्वाद चखना पड़ा। हालाँकि, इंग्लैंड बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अपने पिछले 14 टेस्ट मैचों में से 11 जीते हैं। स्टोक्स और नए टेस्ट हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के अंडर में टीम आक्रामक और शानदार क्रिकेट खेल रही है। वो बैजबॉल रणनीति अपना रहे है।

रुट ने कप्तानी को लेकर कहा कि, "यदि मैं समय में पीछे जा सकता तो मैं वापस जाता और बेन स्टोक्स की तरह ही अपनी कप्तानी शुरू करता और हमें उसी तरह से खेलने की कोशिश करता जैसे वह करते है। यह कहीं ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प है, मुझे लगता है कि हमें अपनी टीम और अपने व्यक्तियों से कहीं ज्यादा फायदा मिल रहा है। हम देखने के लिए बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं, हम कुल मिलाकर बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं। अगर हम एक टीम के रूप में डेवलप होने जा रहे हैं तो हम सिर्फ उस तरह के गेम को नहीं देख सकते, जिसमें कुछ मोमेंट हमारे खिलाफ गए, और कहें: 'हमें चीजों को अलग ढंग से करने की जरूरत है।"

Also Read: Live Scorecard

रुट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 131 मैच खेले है और 50.76 के शानदार औसत से 11168 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक, 5 दोहरे शतक और 58 अर्धशतक देखने को मिला है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 41 छक्के दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें