'अगर स्पिन नहीं खेल सकते तो रैंक टर्नर मत मांगो', टीम इंडिया पर जमकर भड़के अश्विन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम इंडिया को टेस्ट मैच जीतने के लिए 124 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की अपने ही घर पर स्पिन ना खेल पाने की खामी खुलकर सामने आ गई और पूर्व खिलाड़ियों ने मौजूदा बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता पर जमकर सवाल उठाए।
इस बीच, पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि पिछली पीढ़ी के बल्लेबाजों की तकनीक मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाजों से बेहतर थी। स्पिनर ने कहा कि उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में जीतने के लिए टीमों को स्पिन का अधिक प्रभावी ढंग से सामना करना होगा। उन्होंने टीम मैनेजमेंट को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आप स्पिन नहीं खेल सकते तो आपको रैंक टर्नर मांगने का कोई हक नहीं है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "मैं अपनी गर्दन आगे करके एक और मैच में उस दौर में कहूंगा जब स्पिन गेंदबाज़ी का बहुत अच्छा सामना किया जाता था। मैं अमोल मजूमदार और मिथुन मन्हास, जो बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, का नाम लूंगा और मैं सभी नाम नहीं लूंगा, बल्कि अपने चरम पर, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम लूंगा। अगर ये खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ उसी विकेट पर खेलते, तो ये मैच चार दिन तक चलता।"
कुल 16 बल्लेबाज़ों में से केवल तीन से चार खिलाड़ियों ने ही अच्छा डिफेंस किया है। अगर आपको टर्निंग ट्रैक पर खेलना है, तो स्पिन के खिलाफ आपका खेल अच्छा होना चाहिए। वरना, ऐसी पिचों पर खेलना आसान नहीं है। ज़्यादातर पश्चिमी टीमें अब भारत से बेहतर हैं क्योंकि वो भारत आती हैं, वो इसका ज़्यादा अभ्यास करती हैं, लेकिन हम इसका पर्याप्त अभ्यास नहीं करते। लेकिन हम अभी कई अन्य जगहों पर तेज़ गेंदबाज़ी के बेहतर खिलाड़ी हैं क्योंकि हम इसे एक चुनौती मानते हैं, लेकिन इसे नहीं। यही अंतर है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा और सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए भारत को ये मैच जीतना होगा।