'CSK की टीम में कमजोरी और खामियां हैं, लेकिन मैं सामने आकर नाम नहीं लेना चाहता'

Updated: Mon, Sep 27 2021 18:29 IST
I’m not going to stand on air and call their names but CSK do have a couple of weak areas, Says Bria (Image Source: Google)

आईपीएल 2021 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है और उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए कोई बड़ी बाधा पार नहीं करनी है।

पिछले साल जहां चेन्नई की टीम को टूर्नामेंट में जीत के लिए जूझना पड़ा था वही इस साल टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बल्लेबाज, गेंदबाजी और फील्डिंग में जबरदस्त खेल दिखाया है।

हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने चेन्नई की टीम की कुछ कमजोरी और कमियों के बारे में गिनवाया है। इस दौरान हालांकि लारा ने किसी का नाम नहीं लिया है और बस ये संदेश दे दिया है कि आगे आने वाले मैचों से पहले चेन्नई की टीम की जो भी परेशानी है वो ठीक कर दें।

आईपीएल की कमेंट्री टीम में शामिल लारा ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा,"मुझे लगता है कि इस टीम को अपनी कमजोरी ढूंढनी पड़ेगी और इस टीम के पास कमियां हैं। मैं बिल्कुल सामने आकर उनका नाम नहीं लेना चाहता लेकिन टीम में कुछ कमजोरी है जिस पर विपक्षी टीम की नजर हो सकती है। हमने इन्हें मुंबई के खिलाफ हुए मैच से बल्लेबाजी करते हुए देखा है और मुझे लगता है कि मुंबई की टीम ने जल्दी से 4 विकेट गिरा कर उन्हें जाने दिया।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सीएसके ने अपने पिछले मैच में केकेआर को 2 विकेट से हराया। इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके को आखिरी गेंद पर 2 विकेट की जीत मिली थी। अभी तक दूसरे हाफ में चेन्नई ने तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सबसे पहले मुंबई को हराया फिर आरसीबी को और फिर केकेआर को। चेन्नई के लिए लगभग सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें