दूसरे अभ्यास मैच में रहेगी टीम इंडिया के गेंदबाजों पर नजर

Updated: Sat, Feb 07 2015 15:25 IST

डर्बीशर/नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। लीसेस्टरशर के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में कामयाबी हासिल नहीं कर पाने के बाद भारतीय टीम दूसरे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में कल से जब यहां डर्बीशर का सामना करेगी तो नजरें टीम इंडिया के गेंदबाजों पर टिकी होंगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम को लीसेस्टर में वर्षा से प्रभावित पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी अभ्यास का मौका मिला लेकिन ऐसा लग रहा है कि नौ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व टीम की गेंदबाजी चिंता का सबब है।

पहले अभ्यास मैच में प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा नहीं मिला था इसलिए भारत ने सभी 18 खिलाड़ियों को आजमाया। टीम के गेंदबाज हालांकि काफी महंगे साबित हुए जिसके खिलाफ डिवीजन टू काउंटी में अंतिम पायदान पर चल रहे लीसेस्टर ने पांच विकेट पर 349 रन बना डाले। इससे पहले भारत ने पहली पारी में चार विकेट पर 333 रन बनाए थे।

इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने नौ ओवर में 64 रन खर्च किए जबकि लीसेस्टर की ओर से सलामी बल्लेबाज एग्नस रोबसन (126) और ग्रेग स्मिथ (101) ने शतक जमाए । पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा लेकिन बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया। मैच के तीसरे और अंतिम दिन लीसेस्टर के युवा बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को अच्छा सबक सिखाया।

टीम को इशांत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभावी रहे थे। इंग्लैंड के हालात में हालांकि इशांत की क्षमता से अधिक उनके धर्य की परीक्षा होगी। पूरी संभावना है कि धोनी कल के मैच में भी अपने सभी 18 खिलाड़ियों को आजमाएंगे जिससे सभी को पहले टेस्ट से पूर्व अपना दावा पेश करने का मौका मिलेगा। टीम में हालांकि ज्यादा स्थान उपलब्ध नहीं है। लगभग पूरा बल्लेबाजी क्रम तय है लेकिन एक या दो स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा हो सकती है। दूसरी तरफ संभवत: अब तक टीम का गेंदबाजी संयोजन तय नहीं है। धोनी के पास इशांत के अलावा पांच और तेज गेंदबाज है।

पहले अभ्यास मैच में पंकज सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत की थी। शमी फिलहाल भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज हैं और वरूण आरोन अच्छी गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में ईश्वर पांडे भी शामिल हैं। इस मैच से तय होगा कि पहले टेस्ट में भारत के तीन तेज गेंदबाज कौन होंगे। भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने में सफल रहे और टेस्ट मैचों से पहले टीम के बल्लेबाजों को दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के साथ समय बिताने का समय मिलेगा जिससे उन्हें फायदा होगा। शिखर धवन, गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा ने पहले अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़े जबकि अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली पारी खेली।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें