WATCH: अंपायर ने बचाया इंडिया के लिए चौका, प्राइवेट पार्ट पर लग सकती थी बॉल

Updated: Mon, Dec 04 2023 14:17 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 6 रन से हराकर सीरीज 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर ये रही कि गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई। खासकर अर्शदीप सिंह ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद, पांचवें टी-20 के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर मैथ्यू वेड थे। इस मैच से पहले अर्शदीप ने अपने यॉर्कर अच्छे से नहीं फेंके थे और इस मैच से पहले खेले गए तीनों मैचों में वो महंगे रहे थे। इतना ही नहीं इस आखिरी मैच में भी उन्होंने जो तीन ओवर फेंके उनमें भी वो काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने आखिरी ओवर से पहले अपने तीन ओवरों में 37 रन दिए थे और सिर्फ 1 विकेट लिया था और ऐसे में उन्हें आखिरी ओवर देना जोखिम भरा हो सकता था लेकिन उन्होंने एक बार फिर से अपना दम दिखाते हुए शानदार आखिरी ओवर डाला।

 

हालांकि, आखिरी ओवर में अंपायर ने भी भारतीय टीम की काफी मदद की। सबसे पहले ओवर की पहली गेंद को वाइड नहीं दिया जिसे शायद वाइड दिया जाना चाहिए था और जब बात 3 गेंदों में 10 रन तक पहुंच गई तब पांचवीं डिलीवरी पर, अंपायर ने ना चाहते हुए भी भारत के लिए चार रन बचा लिए। नाथन एलिस ने अर्शदीप की फुलर डिलीवरी पर एक तेजतर्रार सीधा शॉट मारा। इस शॉट को अर्शदीप ने अपने हाथ से रोकने की कोशिश की मगर गेंद उनकी उंगलियों पर लगकर अपनी डायरेक्शन बदल गई और अंपायर के जा लगी।

Also Read: Live Score

अंपायर वीरेंद्र शर्मा के गंभीर रूप से चोटिल होने से तो बच गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया को तीन रन का नुकसान हो गया क्योंकि इस शॉट में वो ताकत थी जो गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा सकती थी। अंपायर के चलते एलिस को केवल एक रन मिल सका और जेसन बेहरेनडॉर्फ को भी आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन मिला जिसके चलते भारत ने ये मैच 6 रन से जीतकर सीरीज 4-1 से जीत ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें