Ind vs Aus: कोहली को आउट करवाने के बाद बुरी तरह ट्रोल हुए अजिंक्य रहाणे, आ रहे हैं मजेदार कमेंट

Updated: Thu, Dec 17 2020 18:17 IST
India vs Australia

India vs Australia 1st Test, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार 74 रन बनाए। विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश अजिंक्य रहाणे की वजह से वह रन आउट हो गए।

विराट कोहली को रनआउट करवाने के बाद अजिंक्य रहाणे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स रहाणे को कोहली के आउट होने का जिम्मेदार टहराते हुए मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं। हुआ यूं कि नाथन लायन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने बॉल खेलते ही रन के लिए कॉल की। रहाणे की कॉल पर विराट कोहली रन चुराने के लिए भागे और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।   

बता दें कि विराट कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। वहीं विराट के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके और 42 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें