Ind VS Aus: रोहित शर्मा के पिता COVID-19 से थे पीड़ित, इस कारण 'हिटमैन' नहीं गए ऑस्ट्रेलिया

Updated: Wed, Nov 25 2020 14:29 IST
Rohit Sharma Family

Ind VS Aus: आईपीएल सीजन 13 के बाद टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यूएई से ऑस्ट्रेलिया न जाने के बजाए भारत वापस लौटेने का फैसला किया था। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

अगर रोहित शर्मा यूएई से भारत आने के बजाए ऑस्ट्रेलिया जाते और वहां रिहैब करते तो वह पूरी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते थे। रोहित को अपने इस फैसले के चलते काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। फिलहाल जो खबरें आ रही हैं उससे तो ऐसा लगता है कि रोहित की आलोचना अनुचित है। रोहित के भारत लौटने के फैसले के पीछे का कारण उनकी चोट या प्रतिबद्धता नहीं बल्कि कुछ और ही है।

क्रिकेट पत्रकार बोरिया मजूमदार के अनुसार, रोहित ने भारत लौटेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उनके पिता COVID-19 से पीड़ित थे। स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान मजूमदार ने कहा, 'रोहित ने टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए यात्रा इसलिए नहीं की क्योंकि उनके पिता COVID से पीड़ित थे। यही वास्तविकता है।'

बोरिया मजूमदार ने आगे कहा, 'अगर रोहित शर्मा रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे, तो उनके पास एनसीए में जाकर खुदपर काम करने का कोई कारण नहीं था। वह आसानी से रितिका (पत्नी) और परिवार के साथ रह सकते थे। इसलिए यह कहने का कोई कारण नहीं है कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज नहीं खेलना चाहते हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें