IND vs AUS: गेंदबाजों के कमाल से प्रैक्टिस मैच में भारत को बढ़त, घुटने पर कंगारू
जसप्रीत बुमराह ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन शुक्रवार को पहले तो बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 55 रनों की शानदार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हुए आस्ट्रेलिया की पहली पारी 108 रनों पर समेट दी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए थे। बुमराह ने 57 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाते हुए मोहम्मद सिराज (22) के साथ अहम साझेदारी की। भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने 40 और शुभमन गिल ने 43 रनों की पारी खेली।
मयंक अग्रवाल 2, हनुमा विहारी 15, कप्तान अजिंक्य रहाणे चार, ऋषभ पंत 5 और रिद्धिमान साहा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे।
आस्ट्रेलिया-ए की ओर से शॉन एबॉट और जैक विल्डरमुथ ने तीन-तीन विकेट लिए।
इसके बाद जब भारतीय गेंदबाजों की बारी आई तो उन्होंने आस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी 108 रनों पर समेटकर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि बुमराह को दो तथा मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।
आस्ट्रेलिया ए की ओर से मार्कस हैरिस ने 26 और कप्तान एलेक्स कैरी ने 32 रन बनाए।