IND vs AUS: खत्म होने को है 23 साल का सूखा, गेंदबाज को कप्तान बनाने से बदलेगी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत

Updated: Wed, Feb 08 2023 12:41 IST
Cricket Image for IND vs AUS Pat Cummins captaincy record india vs australia Border Gavaskar Trophy (pat cummins)

Pat Cummins captaincy record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम इतिहास बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। साल 2004-05 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई फैंस की निगाहें पैट कमिंस पर टिकी होंगी। पैट कमिंस से पहले Ian Johnson की कप्तानी में 1956/57 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। ईयान जॉनसन के बारे में हम बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो भी एक गेंदबाज ही थे और उनकी अलग सोच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कायापलट करने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके अलावा Richie Benaud की कप्तानी में 1959/60 के दशक में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जीती थी। Richie Benaud भी अपने टाइम के शानदार गेंदबाज थे जिन्होंने 63 टेस्ट मैचों में 248 विकेट झटके थे। 1998/99 में पाकिस्तान की टीम ने दिग्गज वसीम अकरम की कप्तानी में Asian Test Championship (India, Pakistan, Sri Lanka in Bangladesh/India/Pakistan/Sri Lanka) सीरीज जीतने में कामयाबी पाई थी। 

ऐसे में पैट कमिंस के कप्तान बनते ही ये कहानी दोबारा दोहरा सकती है कि किसी गेंदबाजी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भारत में सीरीज जीत जाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने महज 18 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद लंबे टाइम तक चोटों के कारण इस तेज-तर्रार गेंदबाज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्होंने काफी क्रिकेट मिस की। मौजूदा समय में दुनिया के सबसे असाधारण खिलाड़ियों में से एक पैट कमिंस 2021 के अंत तक नाटकीय परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन बने थे।

पैट कमिंस की कप्तानी में घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने फिर इसके बाद पाकिस्तान की यात्रा की, जहां उन्होंने सीरीज जीती, और फिर वे श्रीलंका में भी सीरीज ड्रा करने में सफल रहे थे। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ही हावी रही।

यह भी पढ़ें: IND VS AUS: 'ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतेगी सीरीज, स्टीव स्मिथ होंगे मैन ऑफ द टूर्नामेंट'

पैट कमिंस का ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान के रूप में एक जबरदस्त रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने अब तक 13 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक मैच हारी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें