IND vs AUS: अभ्यास मैच में सिराज की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 11 2020 17:19 IST
Wriddhiman Saha(Credit-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर चल रहे अभ्यास मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा आज मैदान पर विकेटकीपिंग नहीं बल्कि फील्डिंग करते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। 

दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस मैच से पहले आज(11 दिसंबर,2020) को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। 

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया लेकिन वो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजो के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम 194 पर लुढ़क गई।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज निक मैडिंसन स्ट्राइक पर थे और तब भारत के लिए गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज संभाल रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने मैडिंसन के सामने एक शार्ट गेंद फेंकी जिसको बल्लेबाज ने लेग साइड पर उठाकर मारा। जैसे ही गेंद हवा में गई तब 30 यार्ड घेरे के अंदर खड़े ऋद्धिमान साहा गेंद की तरफ भागे और उन्होंने हवा में डाइव लगाकर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। मैडिंसन की यह पारी 19 रनों पर समाप्त हुई।

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी आजिंक्या रहाणे संभाल रहे है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें