IND vs BAN: ऋषभ पंत के चेहरे पर बजे 12, विराट कोहली के क्रोध का किया सामना, देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 23 2022 13:31 IST
Virat Kohli Rishabh Pant

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली को साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत पर आपा खोते हुए देखा गया। विराट कोहली ने लंच ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर एक रन लेने की कोशिश की और यहीं से दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव ने जन्म लिया। कोहली ने महेदी हसन मिराज की गेंद को ऑन साइड की तरफ खेलते ही सिंगल के लिए कॉल किया।

हालांकि, ऋषभ पंत ने विराट कोहली के कॉल का जवाब ही नहीं दिया, रन लेने के लिए चीते की तरह दौड़ लगा चुके विराट कोहली को ऋषभ पंत के मना करने के बाद वापस अपनी क्रीज पर वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऋषभ पंत के इस हरकत की बाद, कोहली ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पंत को मौत की घुड़की दी। 

विराट कोहली के इस रूप को देखने के बाद ऋषभ पंत के चेहरे पर 12 बज गए और उनके मुख से आवाज तक नहीं निकली। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 227 रनों पर समेट दिया है।

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली ने डेब्यू तक नहीं था किया', जयदेव उनादकट के पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI

बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय टीम के लिए अश्विन ने 4, उमेश यादव ने 4 और जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल जारी है। पहले दिन बिना किसी नुकसान के 19 रन के आगे खेलते हुए टीम इंडिया ने दूसरे दिन शुभमन गिल 20, केएल राहुल 10, पुजारा 24, कोहली 24 का विकेट गंवा दिया। दूसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें