IND vs BAN: रोहित सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड को कर सकते है ध्वस्त, सिर्फ इतनी हिट है दूर
भारत 19 सितम्बर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करने के लिए तैयार है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर अपनी पोजीशन को मजबूत करना चाहेगा। दूसरी तरफ रोहित इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते है। वो बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामलें में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पछाड़ते हुए टॉप पर आ सकते है।
37 साल के रोहित के नाम 59 टेस्ट मैचों में 84 छक्के दर्ज है और वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामलें में दूसरे स्थान पर है। टॉप पर सहवाग है जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के जड़े है। टॉप पर आने के लिए रोहित को 7 छक्कों की जरुरत है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामलें में तीसरे स्थान पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी है जिन्होंने 90 मैचों में 78 छक्के जड़े है। चौथे स्थान पर सचिन तेंदुलकर है जिनके नाम 200 मैचों में 69 छक्के दर्ज है।
इसके अलावा रोहित के पास रेड-बॉल क्रिकेट में 100 या अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का भी मौका है। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने का कारनामा बेन स्टोक्स (131), ब्रेंडन मैकुलम (107) और एडम गिलक्रिस्ट (100) कर चुके हैं। इसके अलावा रोहित इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 10 रन दूर है। रोहित ने इस साल 20 मैचों में 45 की औसत से तीन शतक और छह अर्धशतक के साथ 990 रन बनाए हैं। रोहित के नाम वर्तमान में टेस्ट में 59 मैचों में 45.46 की औसत से 4137 रन दर्ज है। टेस्ट में उनके नाम 12 शतक, एक दोहरा शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश का स्क्वाड: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन,खालिद अहमद।