क्या वहां बांग्लादेश की नदियों पर चर्चा कर रहे थे? IND से मैच हारने के बाद शाकिब से पूछे गए 5 अजीब सवाल

Updated: Thu, Nov 03 2022 08:21 IST
Shakib Al Hasan

IND vs BAN: एडिलेड ओवल में भारत के हाथों मिली पांच रन से हार के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan ) को अटपटे सवालों का जवाब देते हुए देखा गया। सबसे पहले बारिश के ब्रेक से संबंधित सवालों के साथ कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हई। लेकिन, इसी सवाल से जुड़ते हुए अजीब सवालों की लाइन से झड़ी लग गई। जिसका शाकिब अल हसन ने मस्ती भरे अंदाज में जवाब भी दिया।

पत्रकार और शाकिब अल हसन के बीच बातचीत कैसे हुई:

पत्रकार: 'क्या आपने सचमुच कोशिश की कि बारिश के बाद ना खेला जाए?'

शाकिब: क्या हमारे पास कोई विकल्प था?

पत्रकार: 'नहीं...यही कारण है। क्या आपने उन्हें मनाने की कोशिश की?'

शाकिब: किसे मनाने की कोशिश?

पत्रकार: अंपायर और रोहित शर्मा को...

शाकिब: क्या मुझमें अंपायर को समझाने की क्षमता है?

पत्रकार: 'अच्छा। तब आप बांग्लादेश की नदियों पर चर्चा कर रहे थे?'

शाकिब: ....

पत्रकार: क्या आप बांग्लादेश में नदियों के बारे में चर्चा कर रहे थे या कुछ और? क्या बात कर रहे थे? क्या आप कृपया समझा सकते हैं?'

शाकिब: ठीक है अब आप सही सवाल पूछ रहे हैं। अंपायर ने दोनों कप्तानों को बुलाकर टारगेट बताया, कितने ओवर बाकी हैं, खेलने के नियम...

पत्रकार: बस इतना ही, और आप सभी ने इसे स्वीकार किया?

शाकिब: हां

पत्रकार: धन्यवाद

 

यह भी पढ़ें: क्या दिनेश कार्तिक उर्फ DK के साथ हुई बेईमानी? फैंस के रडार पर आया थर्ड अंपायर

बता दें कि डकवर्थ लुईस से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 64 और केएल राहुल के 50 रनों की पारी के बदौलत 184 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट मिला था। बांग्लादेश 145 रन ही बना सकी और मुकाबले को 5 रन से हार गई। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें