'बॉल-ट्रैकिंग कैमरा खराब हो गया है', शुभमन गिल बचे, बांग्लादेश का रिव्यू किया गया खारिज
Shubman Gill: बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहा टेस्ट मैच दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। भारत के पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की टीम महज 150 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की दूसरी पारी इस समय चल रही है जहां टीम इंडिया ने चायतक 140 रन बना लिए हैं। केएल राहुल एकमात्र विकेट है जिसे भारत ने अब तक गंवाया है। मैच के दौरान एक ड्रामा हुआ जहां शुभमन गिल DRS की विफलता से बच गए।
यह एलबीडब्ल्यू की अपील थी और अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया था। हालांकि, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने रिव्यू करने का फैसला किया। 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज यासिर अली ने शुभमन गिल को गच्चा दे दिया। LBW की जोरदार अपील हुई। बांग्लादेश टीम को पूरी उम्मीद थी कि उन्होंने 70 रन के स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट ले लिया है।
ऑनफील्ड अंपायर ने बांग्लादेश टीम की अपील को खारिज करते हुए शुभमन गिल को नॉटआउट करार दिया। पहली नजर में ऐसा लगा कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई इसी वजह से अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। यासिर अली की ये गेंद स्टंप को हिट कर रही होगी लेकिन इंपेक्ट उन्हें बचा सकता था।
यह भी पढ़ें: 'कितना टैलेंट था मगर उसे टीम से बाहर रखा गया', 5 साल में कुलदीप यादव ने खेले सिर्फ 8 टेस्ट मैच
बांग्लादेश की टीम ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन, यहां पर गेम हो गया। थर्ड अंपायर सूचित करते हैं कि टैकनिकल ग्लिचेस के कारण बांग्लादेश टीम डीआरएस का उपयोग नहीं कर सकती। शाकिब ने अंपायर से बातचीत की जिन्हें सफाई दी गई कि बॉल-ट्रैकिंग कैमरा खराब हो गया। हालांकि, गेंद का प्रभाव ऑफ स्टंप के बाहर लग रहा था, इसलिए थर्ड अंपायर का फैसला ज्यादा मायने नहीं रखता।