VIDEO: विराट कोहली ने रचा चक्रव्यूह, सिराज के जाल में फंसे कीवी कप्तान
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के पहली पारी के 325 रन के जवाब में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और एक के बाद एक उसके विकेट गिरते गए। न्यूजीलैंड की पूरी पारी महज 62 रनों पर सिमट गई।
इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज ने अपने शुरुआती स्पैल में ही न्यूजीलैंड टीम के 3 विकेट चटकाकर उन्हें बैकफुट पर ला दिया। वहीं उनके इन 3 विकेटों में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम का विकेट सबसे महत्वपूर्ण विकेटों में से एक था। टॉम लेथम विराट कोहली द्वारा रचे गए चक्रव्यूह में फंस गए थे।
पहले टेस्ट मैच के बाद लोगों के मन में यह सवाल था कि भारतीय गेंदबाजों ने टॉम लेथम को कई बाउंसर क्यों नहीं डाली। यही बात शायद कोहली के दिमाग में थी जिसके चलते उन्होंने गेंदबाज के साथ मिलकर चक्रव्यूह की रचना की। कोहली द्वारा रचे गए चक्रव्यूह को सिराज द्वारा अच्छी तरह से निष्पादित किया गया और लेथम श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गए।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में मंयक अग्रवाल ने शानदार 150 रनों की पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 47.5 ओवर की गेंदबाजी की और 12 ओवर मेडन डालते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे।