VIDEO: गाड़ी में सवार सूर्या उर्फ SKY, हाथ बांधे सुनते रहे यंग लड़के की बात

Updated: Sun, Nov 27 2022 15:55 IST
IND vs NZ Suryakumar Yadav

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव उर्फ SKY ऑनफील्ड और ऑफफील्ड अपने शानदार गेस्चर से फैंस का दिल जीतने का काम करते ही रहते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान भी सूर्या को इसी मस्तमौला अंदाज में देखा गया। सूर्यकुमार यादव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो गाड़ी पर सवार हाथ बांधे यंग लड़के की बात सुनते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बारिश से प्रभावित इस मैच में  4.5 ओवर के खेल के बाद बारिश शुरु हो गई। बारिश के रुकते ही मैदान पर मौजूद कर्मचारी फील्ड को सुखाने के लिए पहुंचे। इस दौरान एक युवा कर्मचारी के साथ उनकी गाड़ी पर ही सूर्यकुमार यादव को स्पॉट किया गया।

वीडियो में सूर्यकुमार यादव और उस लड़के के बीच क्या बातचीत हो रही है ये तो सुनाई नहीं दे रहा लेकिन फिर भी सूर्या को ग्राउंड स्टाफ की बातों को बड़े ध्यान से सुनते हुए देखा जाता है। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ग्राउंडमैन उनके काम को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: न्यूजीलैंड में चलाता था टीम इंडिया की बस, हार्दिक पांड्या से गिफ्ट पाकर अनाथ बच्चों की करेगा मदद

वहीं अगर मैच की बात करें तो दूसरा वनडे मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है। पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इसका मतलब साफ है कि अब टीम इंडिया इन तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीत नहीं सकती। हालांकि, तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर भारत इस सीरीज को ड्रॉ जरूर करा सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें