IND vs SA Warm Up: स्मृति मंधाना के सिर पर लगी तेज तर्रार बाउंसर, रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा पवेलियन
Smriti Mandhana: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का आगाज़ 4 मार्च से होगा, जिसके लिए न्यूजीलैंड में सभी टीमों के बीच वार्म अप मैच भी शुरू हो चुके है। लेकिन इन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, दरअसल भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के सिर पर चोट लग गई है, जिस वज़ह से उन्हें प्रैक्टिस मैच भी बीच में ही छोड़ना पड़ा है।
ये घटना भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को खेले जा रहे वार्म अप मैच के दौरान घटी। उस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज़ शबनीम इस्माइल गेंदबाज़ी करा रही थी। उनके ओवर में एक खतरनाक बाउंसर सीधा मंधाना के सिर पर हेलमेट में जाकर लगी, जिसके बाद वो थोड़ी परेशानी में नज़र आई और बाद में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।
आईसीसी ने खुद अपनी वेबसाइट से इस घटना की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार जब स्मृति के सिर पर बॉल लगी थी, तब डाक्टरों ने उन्हें देखने के बाद खेलने के लिए फिट करार दिया था। लेकिन उसके एक ओवर बाद ही 25 वर्षीय मंधाना को रिटायर्ड होना पड़ा। भारतीय टीम की मेडिकल टीम के अनुसार ये फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया था। हालांकि उन्हें शुरू में बेहोशी के लक्षण नहीं थे।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि भारतीय टीम के लिए इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना एक अहम खिलाड़ी है और अगर उन्हें इस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता है तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को खेलना है।