'14 IPL मैच खेल सकते हैं लेकिन लगातार 2 सीरीज नहीं ?', रोहित-कोहली हुए ट्रोल

Updated: Wed, Jul 06 2022 17:59 IST
Rohit sharma and Virat Kohli

BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कुछ और दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि टीम इंडिया बिना रोहित और कोहली के किसी सीरीज में उतर रही हो। आजकल टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ये ट्रेंड सा बन गया है कि दिग्गज खिलाड़ी या तो 1 सीरीज के बाद चोटिल हो जाते हैं या फिर उन्हें आराम दे दिया जाता है।

बहरहाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने के बीसीसीआई के फैसले से फैंस खासा नाराज दिखे और उन्होंने इसपर रिएक्शन भी दिया है। कुछ फैंस ने मीम्स शेयर किए वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो टीम इंडिया विश्वकप कैसे जीतेगी।

शशांक नाम के एक यूजर ने लिखा, 'रोहित शर्मा को आराम की आवश्यकता क्यों है? 3 वनडे और 3 टी 20 बस क्या उनका शरीर इतना ही टिक सकता है? मैं रोहित का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन वह बहुत अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट मिस कर रहे हैं जो टीम के लिए अच्छा नहीं है। 14 हाई इंटेंसिटी आईपीएल मैच खेल सकते हैं लेकिन लगातार 2 सीरीज नहीं ??'

एक यूजर ने लिखा, 'जिस रफ्तार से हर सीरीज में कप्तान बदल रहे हैं वो दिन दूर नहीं जब अर्शदीप को भी कप्तानी मिल जाएगी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'रोहित कोहली जितना ये खेलते नहीं उससे कहीं ज्यादा तो आराम ले लेते हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर इनकी फॉर्म वापस कभी नहीं आएगी।'

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो T20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं विराट कोहली को रिप्लेस

Team India ODI squad: शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें