Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड की धरती बनाया अनोखा रिकॉर्ड,टेस्ट इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
India vs England 4th Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में इतिहास दिया। जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा सीरीज में अपना पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाया और इस सीरीज में अपने 400 रन भी पूरे कर लिए। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
148 साल में ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर
इस पारी के दौरान जडेजा ने इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन पूर लिए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वह भारत के पहले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर इस फॉर्मेट में 1000 या उससे ज्यादा रन और 30 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में टेस्ट में 1820 रन बनाए हैं औऱ 62 विकेट लिए हैं। वहीं इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स ने ऑस्ट्रेलिया में 1032 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी हासिल किए हैं।
गैरी सोबर्स की बराबरी की
बतौर विदेशी बल्लेबाज इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में जडेजा संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले साल 1966 पर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में पांच पचास प्लस स्कोर बनाए थे।
वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण ने यह कमाल किया था।