Duleep Trophy 2024: शुभमन गिल की टीम को मिली हार, मुशीर खान के 181 रन के दम पर जीती इंडिया बी

Updated: Sun, Sep 08 2024 17:07 IST
Image Source: Twitter

मुशीर खान (Musheer Khan) औऱ नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडिया बी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया। 

275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गए। केएल राहुल ने मिडल ऑर्डर ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में आकाश दीप ने 42 गेंदों में 43 रन की धमाकेदार पारी खेली। 

इंडिया बी के लिए यश दयाल ने 3 विकेट, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट, वॉशिंग्टन सुंदर और नितिश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। 

पहली पारी में 90 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंडिया बी दूसरी पारी में 184 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऋषभ पंत ने 47 गेंदों में 61 रन और सरफराज खान ने 36 गेंदों में 46 रन बनाए। 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया बी की शुरूआत खराब रही, लेकिन टीम ने 321 रन बनाए। जिसमें मुशीर ने 373 गेंदों में 181 रन और नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी नवदीप सैनी ने 144 गेंदों में 56 रन बनाए। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 205 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। 

इसके जवाब में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए 231 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहली पारी में इंडिया बी के लिए नवदीप सैनी और मुकेश कुमार ने 3-3 विकेट, साई किशोर ने 2 विकेट, यश दयाल और वॉशिंग्टन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें