महिला क्रिकेट - भारत ने दूसरे टी20 मुकाबलें में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (13 सितंबर) को खेले गए दुसरे टी20 मुकाबलें में इंग्लैंड की महिला टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली। इस मैच में स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर भारत को 8 विकेट से जीत मिली।
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मेजबानों की तरफ से फ्रेया केम्प ने 51 रन की पारी खेली । भारत की तरफ से स्नेह राणा को 3 विकेट मिले।
143 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने लक्ष्य 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।ओपनर स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 79 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहला मुकाबला 9 विकेट से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।