रिपोर्ट : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
20 सितंबर। रोहित शर्मा और शिखर धवन की आतिशी पारी खेलकर एशिया कप 2018 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं शिखर धवन 46 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरकार्ड
भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 35वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया। दोनों भारतीय बल्लेबाजों के अलावा दिनेश कार्तिक ने 30 रन की पारी खेली तो वहीं अंबाती रायडू 31 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिला दी।
पाकिस्तान के तरफ से फहीम अशरफ ने एक विकेट लिए तो वहीं शादाब खान के खाते में एक विकेट आया। इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस कर पाकिस्तान की टीम को केवल 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।
भुवी ने 3 विकेट और केदार जाधव ने हैरान करते हुए 3 विकेट लिए और पाकिस्तान की टीम की कमर तोड़ दी। अब भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर 23 सितंबर को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
24 घंटे के अंदर भारत की टीम ने दो वनडे मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास मे ऐसा कारनामा किसी टीम ने पहली दफा किया है।
देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच की झलकियां