WI vs IND 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, 2-1 से जीती वनडे सीरीज

Updated: Wed, Aug 02 2023 10:28 IST
Image Source: Google

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रनों के बड़े अंतर से हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 351 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।  भारत के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और ईशान किशन ने पिछले मैच से सबक लेते हुए इस मैच में संयम से बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 143 रनों की बड़ी साझेदारी की।

शुभमन गिल और ईशान किशन के पास इस मैच में शतक बनाने का मौका था लेकिन दोनों ही इस मौके को भुना ना पाए। सबसे पहले ईशान किशन 77 रन बनाकर आउट हुए और फिर शुभमन गिल भी 85 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या नाबाद 70 रन और संजू सैमसन ने भी आउट होने से पहले 51 रनों की शानदार पारी खेली।

इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट रोमारियो शेफर्ड ने लिए। बाद में जब वेस्टइंडीज की टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनसे एक अच्छी लड़ाई की उम्मीद थी लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवरों में सिर्फ 151 रन ही बना सकी और 200 रनों से ये मैच हार गई। भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 तो मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। इस मैच में 85 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि ईशान किशन को पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 और वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है और अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होने वाली है। टेस्ट और वनडे फॉर्मैट के मुकाबले वेस्टइंडीज की टीम टी-20 फॉर्मैट में ज्यादा खतरनाक है ऐसे में टीम इंडिया कैरेबियाई टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें