ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ,जानें किस नंबर पर पहुंचे इंग्लैंड- पाकिस्तान

Updated: Wed, Aug 26 2020 18:57 IST
CRICKETNMORE

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे बढ़ी है। इंग्लैंड हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पीछे तो नहीं कर पाई है लेकिन उसने अपने चिर प्रतिद्वंदी से अंतर को कम जरूर किया है। 

भारत अब भी टॉप पर कायम है। पाकिस्तान को मात देने के बाद इंग्लैंड के 292 पॉइंट हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (296) से सिर्फ चार पॉइंट पीछे है। इंग्लैंड ने चार टेस्ट सीरीज खेली हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन।

दोनों के बीच पिछले साल खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी और इसी सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई थी।

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 3-1, वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था।

भारत 360 पॉइंट्स के साथ अपने पहले स्थान पर मजबूती से कायम है। उसने चार टेस्ट सीरीज खेल यह पॉइंट जुटाए हैं। अजहर अली की कप्तानी वाली पाकिस्तान 166 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड उससे 14 पॉइंट कम होने के साथ छठे स्थान पर है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें