वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, इस कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 0-2 से हारी टेस्ट सीरीज

Updated: Mon, Mar 02 2020 17:57 IST
Twitter

क्राइस्टचर्च, 2 मार्च | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में जरूर अनुशासन नहीं दिखा पाई और इसलिए उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। 

भारत के सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट में उसे 10 विकेट से हार मिली थी।

मैच के बाद लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "न्यूजीलैंड को भारत को मात देने और टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई हो। भारत वो अनुशासन नहीं दिखा सकी जिसकी जरूरत थी और इसलिए वो बेहद निराश होगी।"

इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे। कप्तान कोहली की यह सीरीज भी बेहद निराशाजनक रही जिन्होंने इस सीरीज में एक अर्धशतक भी नहीं लगाया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें