2nd ODI: रेणुका की घातक गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा ने जड़ा पचासा, भारत ने जीती सीरीज

Updated: Mon, Jul 04 2022 17:08 IST
2nd ODI: रेणुका की घातक गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा ने जड़ा पचासा, भारत ने जीती सीरीज (Image Source: Google)

रेणुका सिंह (Renuka Singh) की बेहतरीन गेंदबाजी औऱ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)- शेफाली वर्मा (Shafali Verma)  के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका के 173 रनों के जवाब में भारत की टीम ने 25.4 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए जीत हासिल कर ली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 174 की विजयी साझेदारी की। मंधाना ने 83 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए, वहीं वर्मा ने 71 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 71 रन की पारी खेली।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही और रेणुका ने 11 रन के कुल स्कोर तक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। टॉप स्कोरर रही अमा कंचना ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन बनाए। इसके अलावा निलाक्षी डी सिल्वा ने 32 रन और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 27 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए रेणुका सिंह ने सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें