IND vs SA ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ Team India का ऐलान, KL Rahul बने नए कप्तान

Updated: Sun, Nov 23 2025 18:00 IST
Image Source: Google

India ODI Squad For Series Against South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार, 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को टीम के कैप्टन के तौर पर चुना गया है।

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नहीं हैं हिस्सा: भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं जिस वज़ह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं। गिल गर्दन में चोट के कारण बाहर हैं, जो कि उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान लगी। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर पेट में लगी चोट से उबर रहे हैं, जो कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी।

केएल राहुल बने नए कप्तान: शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में 33 वर्षीय केएल राहुल को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो कि देश के लिए 88 वनडे में लगभग 38 की औसत से 3092 रन ठोक चुके हैं। जान लें कि केएल ने 12 वनडे इंटरनेशनल में टीम की कैप्टेंसी की है जिसमें से टीम ने 8 मैच जीते। इसके अलावा उनके पास 66 टेस्ट और 72 टी20 इंटरनेशनल का भी अनुभव है। टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो कि कैप्टेंसी में केएल राहुल की मदद करेंगे।

ऋषभ पंत की हुई वापसी: भारतीय वनडे टीम में विस्फोटक विकेटकीपर ऋषभ पंत की वापसी हुई है जिन्होंने देश के लिए साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। 28 वर्षीय ऋषभ के नाम 31 वनडे की 27 इनिंग में 33.50 की औसत से 871 रन दर्ज हैं। उनके अलावा स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा जैसे टैलेंटिड खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नहीं हैं शामिल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज़ों के तौर पर हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे युवाओं पर भरोसा जताया गया है। टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नहीं चुने गए हैं, जो कि मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसके अलावा स्पिनर और ऑलराउंडर के तौर पर कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, और नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है।

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

Also Read: LIVE Cricket Score

वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी जी जोरजी, रुबिन हरमन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें