भारत-श्रीलंका का पहला वनडे टाई होने से बना गजब रिकॉर्ड, 147 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Aug 03 2024 08:35 IST
Image Source: Twitter

India vs Sri Lanka ODI: भारत औऱ श्रीलंका के बीच शुक्रवार (2 अगस्त) को  कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच टाई पर खत्म हुआ। मुकाबला टाई होने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। बता दें कि इससे पहले पल्लेकेले में खेले गए तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच भी टाई हुआ था और फिर सुपर ओवर से भारत ने जीत हासिल की थी। 

इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब लगातार दो मैच टाई पर खत्म हुए हैं। इससे पहले 2020 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच लगातार दो मैच टाई पर खत्म हुए थे। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद श्रीलंका ने डुनिथ वेल्लालागे (नाबाद 67)और पथुम निसांका (56) के अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।  

इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा (58) ने अर्धशतक जड़ा, इसके अलावा अक्षर पटेल ने 33 रन और केएल राहुल ने 31 रन की पारी खेली।  शिवम दुबे (25) और विराट कोहली (24) ने भी अहम रन बनाए, लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।

श्रीलंका के लिए कप्तान चरित असलंका और वानिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट, डुनिथ वेल्लालागे ने 2 विकेट, असिता फर्नांडो और अकीला धनंजया ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

भारत औऱ श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो में ही खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें