Asian Games 2023:नेपाल को 23 रन से हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, यशस्वी जायसवाल-बिश्नोई और आवेश ने मचाया धमाल

Updated: Tue, Oct 03 2023 09:58 IST
Image Source: Google

India vs Nepal Asian Games 2023: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार (3 अक्टूबर)को  हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल नेपाल को 23 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। बता दें कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में खेल रही है। 

देखें लाइव स्कोर

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ और जायसवाल ने गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 103 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने 23 गेंदों में 25 रन की धीमी पारी खेली और उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा (2) औऱ जितेश शर्मा (5) भी सस्ते में आउट हो गए।

जायसवाल एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते रहे 49 गेंदों में 8 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। इसके साथ ही जायसवाल एशियन गेम्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन और शिवम दुबे ने 19 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।  

नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 2 विकेट, वहीं संदीप लामिचाने और सोमपाल कामी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरूआत खराब रही और 29 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, इसके अलावा संदीप जोरा और कुसाल मल्ला ने 29-29 रन, वहीं कुशल भुर्तेल 28 रन की पारी खेली। जिसके चलते नेपाल 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन तक ही पहुंच सकी।

Also Read: Live Score

भारतीय टीम के लिए रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 3-3 विकेट, अर्शदीप सिंह ने 2 और साईं किशोर ने 1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें