Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की शानदार पारियों के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने रखा 203 रनों का विशाल लक्ष्य रखा

Updated: Fri, Sep 26 2025 22:12 IST
Image Source: X

India vs Sri Lanka Asia Cup 2025: भारत ने शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। शुभमन गिल जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन अभिषेक शर्मा (61) और तिलक वर्मा (49*) ने दमदार पारियों से टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। संजू सैमसन ने 23 गेंद में 39 रन की तेज पारी खेली 

एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर-4 मैच भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरते हुए जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया और अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा को मौका दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। शुभमन गिल महेश थीक्षाना की गेंद पर दूसरे ओवर में सिर्फ 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत ने पावरप्ले में 6.1 ओवर में 71 रन पर सिर्फ एक विकेट खोकर मजबूत शुरुआत बनाई।

कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए 31 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 66 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर बढ़ाया। संजू ने 23 गेंद में 39 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 2 रन पर आउट हुए और दुष्मंथा चमीरा ने शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा।

अंत में तिलक वर्मा नाबाद 49 रन और अक्षर पटेल नाबाद 21 रन बनाकर 6वें विकेट के लिए 23 गेंदों में 40 रन जोड़कर टीम का स्कोर 202 तक पहुँचाया। श्रीलंका के लिए चरित असालंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और महेश थीक्षाना ने 1-1 विकेट लिया।

प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए :
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें