भारत की शानदार जीत: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, 44 रनों से मिली जीत

Updated: Sun, Mar 02 2025 22:07 IST
Image Source: X

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज में अपराजेय रहते हुए ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों पर सिमट गई। इस जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने 5 विकेट झटककर कीवी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।  

भारत की पारी: श्रेयस-पंड्या ने संभाली कमान, लेकिन मैट हेनरी का कहर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही, जब 30 के स्कोर तक रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (2) और विराट कोहली (11) पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने शानदार साझेदारी कर पारी को संभाला। हार्दिक पंड्या (44) ने भी तेज तर्रार पारी खेली, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी (5 विकेट) ने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।

भारत का स्कोर: 249/9 (50 ओवर)

श्रेयस अय्यर: 79 रन (98 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के)
हार्दिक पंड्या: 44 रन (45 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के)
अक्षर पटेल: 42 रन (61 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का)
गेंदबाजी में मैट हेनरी: 8 ओवर, 42 रन, 5 विकेट

न्यूजीलैंड की पारी: वरुण की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों ने दबाव में रखा। पहले झटका हार्दिक पंड्या ने रचिन रवींद्र (6) को आउट कर दिया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का कहर देखने को मिला। उन्होंने विल यंग (22), ग्लेन फिलिप्स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), मिचेल सैंटनर (28) और मैट हेनरी (2) को पवेलियन भेजकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

न्यूजीलैंड का स्कोर: 205/10 (45.3 ओवर)

केन विलियमसन: 81 रन (120 गेंद, 7 चौके)
मिचेल सैंटनर: 28 रन (31 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के)
वरुण चक्रवर्ती: 10 ओवर, 42 रन, 5 विकेट
कुलदीप यादव: 9.3 ओवर, 56 रन, 2 विकेट

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल किया और अब उसका मुकाबला 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मजबूत आत्मविश्वास दिया है, और अब सबकी नजरें सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें