भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में किया बड़ा उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची

Updated: Mon, Mar 02 2020 11:14 IST
Indian Cricket Team (Twitter)

2 मार्च,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नंबर 1 टीम भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। 

इस सीरीज जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा हुआ है। इस सीरीज में कीवी टीम ने 120 पॉइट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। 

इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर थी।

भारतीय टीम सीरीज हारी है लेकिन पॉइंट्स टेबल में उसकी नंबर 1 पोजिशन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ भारत के 360 पॉइंट है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 296 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत और 2 में हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। 

बता दें कि भारत अपनी अगली टेस्ट सीरीज साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें