दूसरे टी- 20 में बनेगें कमाल के पांच रिकॉर्ड, हर रिकॉर्ड है अपने - आप में बेमिसाल

Updated: Mon, Oct 09 2017 20:29 IST

9 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी- 20 मैच 10 अक्टूबर को गुवाहटी में खेला जाएगा। भारत की टीम पहले ही एक मैच जीतकर टी- 20 सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में दूसरे टी- 20 को भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनानें के बारे में सोच रही होगी। ऐसे में आपको बतातें है कि गुवाहटी में खेले जाने वाले दूसरे टी- 20 के दौरान पांच कमाल के रिकॉर्ड बन सकते हैं।

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

गुवाहटी के बार्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। ऐसे में यह भारत का 18वें वेन्यू होगा जहां कोई इंटरनेशनल टी- 20 मैच खेला जाएगा। इसके अलावा बार्सपारा क्रिकेट स्टेडियम 49वां मैदान होगा जहां इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

 

भारत की टीम ने अबतक ऑस्ट्रेलिया को लगातार 7 टी- 20 मैच में पटखनी दी है। यदि दूसरे टी- 20 में भी भारत की टीम मैच जीतने में सफल रहती है तो टी- 20 इंटरनेशनल में भारत ऐसी दूसरी टीम बन जाएगी जिसने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने में सफलता पाई है। इस मामले में पहले नंबर पर पाकिस्तान की टीम हैं जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में 12 अक्टूबर 2008 से लेकर 29 सितंबर 2015 के बीच अबतक 9 टी- 20 मैच लगातार जीते हैं। 

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें


38 रन कोहली यदि बना लेते हैं तो टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएगे। कोहली तिलकरत्ने कके 1889 रन के स्कोर से आगे निकल जाएगा। मैक्कुलम टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। मैक्कुलम ने 2140 रन बनाए हैं।

 

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

कोहली यदि दूसरे टी- 20 में 2 रन बना लेते हैं तो टी- 20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन जाएगे। कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में 423 रन बना चुके हैं। मार्टिन गप्टिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में 424 रन बनाए हैं।

19 रन यदि एरोन फिंच बना लेगें तो सभी फॉर्मेट को मिलाकर 4000 रन बनानें वाले ओपनर बल्लेबाज बन जाएगें। ऐसा करते ही फिंच 14वें ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज बनेगें। 

 

 मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

कोहली एक चौका लगाते ही 200 चौके टी -20 इंटरनेशनल में पूरे कर लेगें। टी- 20 इंटरनेशनल में 200 चौके लगाने वाले कोहली तीसरे बल्लेबाज बन जाएगें। दिलशान ने 223 और मोहम्मद शहजाद ने 200 चौके टी- 20 इंटरनेशनल में जमाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें