UPDATE पुजारा और कोहली बिना कोई रन बनाए पवेलियन पहुंचे, पैट कमिंस कहर बरपा रहे हैं
28 दिसंबर। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ही ढेर कर दिया। भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित कर दी थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
वहीं दूसरी ओर भारत की शुरूआत भी खराब रही और अबतक 3 विकेट गिर चुके हैं। पुजारा और कोहली बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर हनुमा विहारी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रहाणे भी पवेलियन लौट चके हैं।
आपको बता दें पैट कमिंस कहर बरपाती हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। पैट कमिंस ने भारत के शुरूआती 4 विकेट लेकर मैच में जान ला दी है। वैसे भारत की बढ़त ये खबर लिखे जाने तक 322 रन पर पहुंच गई है।