IND vs PAK: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy XI

Updated: Sat, Aug 27 2022 15:30 IST
Ind vs Pak Asia Cup

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में रविवार(28 अगस्त) को हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

IND vs PAK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 28 अगस्त 2022
समय - 07:30 PM
वेन्यू - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 

IND vs PAK: Match Preview

भारत के लिए इस साल अब तक टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बनाए हैं, लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियो को एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हो चुकी है। वहीं सूर्यकुमार यादव भी शानदार फॉर्म में है। इस साल सूर्य ने अब तक12 इनिंग्स में 189.38 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के मिस्टर 360 पाकिस्तानी गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए हैं। भुवनेश्वर ने 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.38 का रहा है। लेकिन टीम एशिया कप में स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को जरूर मिस करेगी। हालांकि कैप्टन रोहित ने युवा गेंदबाज़ अर्शदीप और आवेश पर खुब भरोसा जताया है।

पाकिस्तान के लिए इस साल अब तक विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रिज़वान के बैट से 27 इनिंग में 1349 रन निकले हैं। इस दौरान रिज़वान ने 134.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने 1 शतक और 12 हाफ सेंचुरी लगाई है। बाबर आज़म की फॉर्म भी अच्छी है वह 27 मैचों में 1005 रन बना चुके है। फखर जमान भी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

पाकिस्तान अपने स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के बगैर ही टूर्नामेंट में खेलती नज़र आएगी। लेकिन इसके बावजूद टीम की बॉलिंग अच्छी दिख रहे है। हारिस रऊफ ने 22 इनिंग में पाकिस्तान के लिए 26 विकेट चटकाए हैं। वहीं अब तक इस साल शादाब खान 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

IND vs PAK: Match Prediction

भारत पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीम अच्छी लय में दिख रही हैं, लेकिन भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन पाकिस्तान की टीम से बेहतर नज़र आ रहा है।

IND vs PAK Head-to-Head

कुल – 09
भारत – 06
पाकिस्तान – 02
टाई – 01

IND vs PAK Team News

भारत - हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वज़ह से टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

पाकिस्तान - शाहीन अफरीदी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं।

IND vs PAK Probable Playing XI

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद हसनैन

IND vs PAK Fantasy XI

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- बाबर आजम, सूर्यकुमार यादव, फखर जमान
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शादाब खान
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें