बारिश के कारण खेल रूका, भारत की अबतक तूफानी बल्लेबाजी, 305-4 (46.4 ओवर्स)

Updated: Sun, Jun 16 2019 18:36 IST
बारिश के कारण खेल रूका, भारत की अबतक तूफानी बल्लेबाजी, 305-4 (46.4 ओवर्स) Images (Twitter)

16 जून। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच यहां रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है।

खेल रोके जाने तक भारत ने 46.4 ओवरों में चार विकेट पर 305 रन बना लिए थे। अपने करियर का 230वां मैच खेलते हुए सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन पूरा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली 71 तथा विजय शंकर तीन रनों पर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 57, रोहित शर्मा ने 140 और हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए हैं।

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है। भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें