VIDEO: पाकिस्तानी लड़कियों में दिखी पाकिस्तानी लड़कों की झलक, फील्डिंग ऐसी की छूट जाएगी हंसी

Updated: Mon, Feb 13 2023 11:33 IST
Sidra Ameen poor fielding

India vs Pakistan: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर जोरदार टक्कर देखने को मिली। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतने में कामयाबी पाई है। लाइव मैच के दौरान एक ऐसी मजेदार घटना घटी जिसने पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स ने निदा डार की गेंद पर चौका जड़ा था।

हालांकि, चौका बैटर के शानदार शॉट की वजह से नहीं बल्कि फील्डर के खराब फील्डिंग की वजह से मिला था। जेमिमा रोड्रिग्स ने लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को 2 रन के लिए खेला था Sidra Ameen के पास गेंद को रोकने का मौका था लेकिन मिसजज के चलते बॉल उनके पैरों के बीच से निकल गई और जहां 2 रन मिलना चाहिए था वहां बैटर को 4 रन मिल गए।

सोशल मीडिया पर ये फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस जमकर पाकिस्तानी फील्डिंग का मजाक उड़ा रहा हैं। मालूम हो की पाकिस्तानी मेन्स टीम को भी अक्सर उनकी फनी फील्डिंग के लिए ट्रोल किया जाता है। बता दें कि टीम इंडिया को मिली इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें: 'लिपट कर रोए अपनी बेटियों से वो, जो कहते थे विरासत के लिए बेटा जरूरी है'

जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा ऋचा घोष ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए थे। दोनों के बीच हुई नाबाद 58 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिला दिलाने में अहम योगदान अदा किया। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाक टीम ने 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे। भारत ने 150 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें