2023 वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव,अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Updated: Wed, Aug 09 2023 17:47 IST
Image Source: Google

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं फैंस भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। यह मैच पहले 15 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन त्यौहार के चलते इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया है। इसके अलावा 8 मैचों को भी रिशेड्यूल कर दिया गया है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन अब ये एक दिन पहले शनिवार, 14 अक्टूबर को उसी स्थान पर खेला जाएगा। इसी वजह से दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर की जगह रविवार, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला गुरुवार, 12 अक्टूबर की जगह अब मंगलवार, 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच पहले 13 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन वो अब गुरुवार, 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

इसी तरह, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच पहले 14 अक्टूबर को चेन्नई में होना था, जो अब 13 अक्टूबर, शुक्रवार को डे-नाईट मैच के रूप में आयोजित किये जाएंगे। टूर्नामेंट के शुरूआती फेज में एक मामूली बदलाव बांग्लादेश और इंग्लैंड के मैच में हुआ है। धर्मशाला में खेला जानें वाला यह मैच डे-नाईट होना था लेकिन अब ये सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

लीग स्टेज के अंत में, रविवार, 12 नवंबर के डबल-हेडर मुकाबलों को एक दिन पहले शनिवार, 11 नवंबर को पुणे में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (सुबह 10:30 बजे) और कोलकाता में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (दोपहर 02:00 बजे)। शेड्यूल कर दिया दिया गया है। इस बीच, नीदरलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी लीग गेम अब 11 की जगह 12 नवंबर को शिफ्ट कर दिया गया है, जो कि बेंगलुरु में दिन-रात का मुकाबला होगा। 5 अक्टूबर को पहला मैच 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं रविवार, 19 नवंबर को उसी स्थान पर फाइनल होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें