भारत Vs साउथ अफ्रीका: तीसरा टी-20, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल, संभावित प्लेइंग XI

Updated: Sat, Sep 21 2019 16:26 IST
Twitter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बेंगलुरू में 22 सितंबर को खेला जाएगा। भारत की टीम मोहाली टी-20 मैच जीतकर सीरीज में 1- 0 से आगे हो गई।

तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं भारतीय टीम तीसरे टी-20 को जीतकर साउथ अफ्रीका पर 2- 0 से जीत दर्ज करना चाहेगी ।

कैसा रहेगा मौसम आगे क्लिक करें- 

 

कैसा रहेगा मौसम
गौरतलब है रि धर्मशाला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं अब तीसरे टी-20 में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को बारिश होने की संभावना 56 फीसदी है।

वहीं रात में बारिश की संभावना 40 फीसदी की है। ऐसे में रविवार को जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच शुरू होगा तो बारिश की संभावना बनी रहेगी।  

22 सितंबर को भारत के समयनुसार मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।  आपको बता दें कि यदि बारिश ने तीसरा टी-20 नहीं होने दिया तो भी भारतीय टीम टी-20 सीरीज 1- 0 से जीतने में सफल रहेगी। ऐसा पहली दफा होगा जब भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने में सफल रहेगी। 

ऋषभ पंत पर होगा दबाव

 

ऋषभ पंत पर होगा दबाव
तीसरे टी-20 में संभावित प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है। ऐसे में केएल राहुल एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। इसके साथ - साथ तीसरे टी-20 में ऋषब पंत पर बल्लेबाजी से अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी होगा।

समय - शाम 7 बजे ( भारत के समयनुसार) 

संभावित प्लेइंग XI आगे क्लिक करके जाने, क्या बदलाव होंगे-

 

कहां होगा लाइव टेलीकास्ट: लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा और साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा। 

मैदान- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरू)

संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांडया, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें