SA vs IND: विराट कोहली के बार-बार एक ही गलती करने पर बोले बल्लेबाजी कोच

Updated: Thu, Dec 30 2021 14:44 IST
Cricket Image for India Vs South Africa Vikram Rathour Talks About Virat Kohli Form (Image Source: Google)

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्ले से फीके नजर आए और जहां पहली पारी में 35 तो दूसरी पारी में महज 18 रन बनाकर वो आउट हुए।

दूसरी पारी में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीद थी लेकिन पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद कप्तान विराट दूसरी पारी में भी कुछ ना कर सके। विराट कोहली सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में बिल्कुल एक ही अंदाज़ में आउट हुए। जो कहीं न कहीं उनकी तकनीक पर सवालिया निशान उठा रहा है।

ड्राइव खेलने की वजह से विराट कोहली बार-बार आउट हो रहे हैं। इसपर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने रिएक्ट किया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद विक्रम राठौर ने कहा, 'ये ऐसे शॉट हैं जिससे वह (कोहली) बहुत रन बनाते हैं और यह उनका स्कोरिंग शॉट है। उन्हें वह शॉट खेलने की जरूरत है और मुझे लगता है कि हमेशा आपकी ताकत कई बार आपकी कमजोरी बन जाती है।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच को जीतने के लिए 305 रनों की दरकार है। टीम इंडिया की पहली पारी 327 रनों पर सिमटी जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी के खाते में 5 विकेट आए। वहीं दूसरी पारी में पंत ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें