IND vs SA 3rd ODI: क्या बारिश बनेगी सीरीज डिसाइडर में विलेन, जानिए कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में मौसम का हाल

Updated: Sat, Dec 06 2025 11:26 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज़ का फैसला आज विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में होगा। इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है और जो भी टीम तीसरा मैच जीतेगी, वो सीरीज जीत जाएगी। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज में हार बिल्कुल नहीं चाहेगी और इसीलिए केएल राहुल की टीम अपना सबकुछ झोंकती हुई मिलेगी।

रांची और रायपुर में खेले गए पहले दो मैचों में कुल मिलाकर करीब 1401 रन बने और इन दोनों मैचों में रन बनाने का सिलसिला काफी तेज़ रहा। तीसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमें एक दूसरे की कमज़ोरी और ताकत को बखूबी जान चुकी हैं और वो आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज़ पर कब्जा करने के लिए एक दूसरे की कमजोरियों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी। हालांकि, ऐसा होने के लिए दोनों ही टीमों को मौसम का साथ भी चाहिए होगा, आइए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा।

विशाखापत्तनम के मौसम की बात करें तो, Accuweather.com के अनुसार, शनिवार को दिन के समय तेज़ धूप रहेगी और तापमान 19 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ह्यूमिडिटी 57% होगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है, जिससे मैच के दौरान कोई रुकावट नहीं आएगी। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वो पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगे, क्योंकि लाइट्स में रन चेज़ करना आसान होता है। ऐसे में अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे पर सबकी नजरें टिकी हैं। कौन सी टीम सीरीज़ जीत पाएगी, इसका फैसला कहीं न कहीं टॉस के दौरान भी हो सकता है।

बता दें कि पहले मैच में, एडेन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और मैच जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। हालांकि, विराट कोहली ने 53वां वनडे शतक लगाया और रुतुराज गायकवाड़ ने भी शतक बनाया, लेकिन उनकी मेहनत अंततः साउथ अफ्रीका की जीत नहीं टाल पाई। अब विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे मैच में, मेज़बान भारतीय टीम को टॉस जीतने पर भी फोकस करना होगा। भारत ने अपने पिछले 20 मैचों में से एक भी टॉस नहीं जीता है, जो इस सीरीज़ के परिणामों पर असर डाल रहा है। विशेष रूप से, ओस के कारण मैच की दूसरी पारी में टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, जिससे भारतीय टीम के प्लान प्रभावित हुए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें