सुनील नारायण की नकल करते दिखे शुभमन गिल, हरारे में 22 साल के क्रिकेटर ने थामी गेंद

Updated: Wed, Aug 17 2022 13:38 IST
Shubman Gill

IND vs ZIM 1st ODI: शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय टीम का उभरता हुआ सितारा हैं। शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद कम टाइम बिताया है लेकिन, उन्हें जितना भी मौका मिला उन्होंने खुदको साबित किया है। 22 साल के शुभमन गिल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले और अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया। शुभमन गिल फिलहाल भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं जहां उनका दूसरा रूप ही देखने को मिला है।

वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर शुभमन गिल से जुड़ा एक वीडियो डाला है। इस वीडियो में शुभमन गिल को बैटिंग छोड़कर नेट्स में बड़े ही तन्मयता से गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान शुभमन गिल के साथ बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले को भी उन्हें हिदायत देते हुए देखा जा सकता है।

शुभमन गिल की गेंदबाजी स्टाइल में वेस्टइंडीज के स्टार सुनील नारायण की झलक साफ देखी जा सकती है। बता दें कि शुभमन गिल के फर्स्ट क्लास पर अगर नजर डालें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी इतनी ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: 

3 खिलाड़ी जो धोनी के बाद बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, एक हैं 25 साल का प्लेयर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी की वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में केवल 1 ओवर यानी 6 गेंद शुभमन गिल ने फेंकी है। मालूम हो कि भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल टीम में वापसी कर रहे हैं। पहला वनडे 18 अगस्त को हरारे के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें