Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जगह इस देश में हो सकता है एशिया कप, वेन्यू को लेकर मार्च तक फैसला टला
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन अब ऐसा होने के आसार लगभग ना के बराबर हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए पहले ही मना कर चुका है और अब भी जय शाह एंड कंपनी इस फैसले पर अडिग हैं। शनिवार 4 फरवरी को एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक आपात बैठक हुई, जिसमें इस टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर फैसला लिया जाना था लेकिन वेन्यू को लेकर सहमति ना बनने के चलते ये फैसला अब मार्च तक टल गया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह और नजम सेठी के बीच हुई इस मुलाकात से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन ये बैठक भी बेनतीजा रही और अब एशिया कप 2023 के वैकल्पिक वेन्यू को लेकर फैसला मार्च में लिया जाएगा। वैसे यूएई फिलहाल इस रेस में सबसे आगे है और अगर यूएई में ये टूर्नामेंट होता है तो भी एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान ही रहेगा।
बहरीन में हुई इस बैठक के बारे में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया, एसीसी के सदस्यों ने इस मुद्दे पर एक सकारात्मक चर्चा की लेकिन वेन्यू को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है जिसके चलते फैसला मार्च तक स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इतना तय है कि भारत पाकिस्तान नहीं जा रहा है, इस टूर्नामेंट को ही कहीं ओर कराया जायेगा।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
फिलहाल अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल सितंबर में यूएई में ही कराया जाएगा। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है जिसके चलते इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मैट में ही खेला जाना है। ऐसे में सभी एशियाई टीमों को वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने का मौका भी मिल जाएगा।