सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बुरी खबर, भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदों को लग सकता है झटका

Updated: Sat, Aug 31 2024 08:32 IST
Image Source: Twitter

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हो गए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन (TNCA XI) के खिलाफ खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट के मुकाबले में मुंबई के लिए फील्डिंग करने के दौरान सूर्यकुमार के हाथ में चोट लगी है। 

हालांकि चोट कितनी गंभीर है, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी से पहले यह चोट सूर्यकुमार के लिए चिंता का कारण बन सकती है। अगर चोट गंभीर होती है तो टेस्ट टीम में वापसी की उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है। 

सूर्यकुमार ने अपना इकलौता टेस्ट मैच पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला था। इसलिए कोयंबटूर में टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले वह काफी उत्साहित थे, जिससे उन्हें लाल गेंद के फॉर्मेट में सिलेक्टर्स को प्रभावित करने का मौका मिला।

उन्होंने कहा था, "अभी मेरे बस में यही है कि मैं बुची बाबू टूर्नामेंट खेलूं, फिर दलीप ट्रॉफी खेलूं और फिर देखूं कि क्या होता है।" "लेकिन हां, मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं। आगे दस टेस्ट मैच होने हैं (भारत के मौजूदा सत्र में) और मैं लाल गेंद से खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

गौरतलब है कि टीएनसीए इलेवन के 379 रन के जवाब में मुंबई की टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद तमिलनाडु की टीम ने दूसरी पारी में 286 रन बनाकर मुंबई के सामने जीत के लिए 510 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सूर्यकुमार दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम C का हिस्सा हैं। भारतीय टीम का घरेलू सत्र बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें