ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने की एक ही ओवर में बांये और दायें हाथ से गेंदबाजी, सकते में कंगारू

Updated: Tue, Sep 12 2017 18:27 IST

12 सितंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)>  24 साल के अक्षय करनेवार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेंट के तरफ से खेलते हुए हुए उस समय कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर दिया जब विदर्भ के स्पिनर अक्षय करनेवार ने अपने एक ओवर में बांये और दाय़ें हाथ से गेंदबाजी करी।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए यह हैरान करने वाला वक्त था। कंगारू बल्लेबाजों ने पहली बार एक ऐसे गेंदबाज का सामना किया था जो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है।

वार्म अप मैच में स्पिनर अक्षय करनेवार  ने 6 ओवर में 59 रन खर्च किए। लेकिन अक्षय करनेवार के बारे में कहा जाता है कि ये आने वाले समय में भारत के लिए भी खेल सकते  हैं। अपने 17 फर्स्ट क्लास मैच में अक्षय करनेवार ने अबतक 34 विकेट झटके हैं।   PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो।

आईपीएल 2016 में अक्षय करनेवार बेंगलोर की टीम में शामिल थे। वैसे भारत दौरे पर पहले वार्म अम मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बोर्ड प्रेसिडेंट टीम को 103 रन से हराकर दौरे का शानदार आगाज किया है। आगे क्लिक करके देखें वीडियो कैसे अक्षय करनेवार ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से चकित कर दिया►

 

देखें वीडियो कैसे अक्षय करनेवार ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से चकित कर दिया

आगे देखिए नजदीक से कैसे अक्षय दायें और बांये हाथ से गेंदबाजी कर पाते हैं वीडियो►

 

  PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें