आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, कोहली दूसरे स्थान पर बरकरार साथ ही रहाणे ने ली टॉप-10 में एंट्री

Updated: Tue, Dec 15 2020 16:52 IST
Virat Kohli and Ajinkya Rahane (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में अपने स्थान पर बरकरार है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा हुआ है। कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बरकरार है।

भारतीय टेस्ट टीम के उकप्तान अजिंक्या रहाणे की टॉप-10 सूची में इंट्री हुई है जबकि चेतेश्वर पुजारा ने अपना सातवां स्थान कायम रखा है। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की सूची में बुमराह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टॉप-10 में इंट्री हुई है। गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप पर हैं जबकि उसके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और न्यूजीलैंड के नील वेग्नर का स्थान है।

ऑलराउंडर्स की सूची में भारत के रवींद्र जडेजा टॉप रैंक्ड भारतीय खिलाड़ी हैं। इस सूची में रविचंद्रन अश्विन भी हैं और उन्होंने छठे स्थान पर कब्जा किया हुआ है।

टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

भारत को अब आस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससी शुरुआत गुरुवार से हो रही है। एडिलेड में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा, जो इन दो टीमों के बीच अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें